२...... नमस्कार इंडियन क्रिकेट प्रशंसक ........
आज इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहा दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चूका है और पहले सत्र खेल ख़तम हो चूका है......
आज शुबह न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और उनका यह निर्णय जब गलत साबित होता नजर आया जब ज़ाहिर ने मेक्लम को दिन के दुसरे ही ओवर में लेग वि फॉर आउट कर दिया । बाद में गुप्टिल और विल्लिंसन ने न्यूज़ीलैंड को शुरुआती झटके से उबारा । लेकिन म. स. धोनी जब लगा की यह साजेदारी लब्मी खीच रही है तो उन्होंने तुरंत ही उमेश यादव के स्थान पे ओझा को बोल थमा दी और इसका नतीजा यह रहा की भोजन से पहले न्यूज़ीलैंड ने अपने दोनों बिकेट गवा दिए दोनों को ही ओझा ने आउट किया । भोजन के अवकाश तक न्यूज़ीलैंड का स्कोर ३ बिकेट पर १०८ रन है । टेलर २७ और फ्लिन्न ७ रन बना कर खेल रहे है ।

No comments:
Post a Comment